नई दिल्ली। पर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। गौतम गंभीर ने एक करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री फंड में देते हुए अरविंद केजरीवाल को जमकर खरी-खोरी सुनाई है। इससे पहले पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर फंड की कमी को लेकर %घडयिाली आंसू% बहाने और पीडति होने की नौटंकी करने का आरोप लगाया था ।कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा कद्राय फडकाम का माग करन के अगले दिन दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) आम आदमा पाटा (आप) सरकार पर प्रहार किया और आश्चर्य प्रकट किया कि 65,000 करोड रुपये का बजट पास करने के बावजूद वह निजी सुरक्षा उपकरण खरीदने में असमर्थ है।गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी सीएम ने कहा था कि फंड की जरूरत है, लेकिन उनका अहम मर एलएडा फड स 50 लाख रुपये लेना गवारा नहीं कर रहा। इसलिए मैं 50 लाख रुपये और इसलिए म 50 लाख रुपयआर जोड़ रहा हूं, ताकि मासूम लोगों को कष्ट ना झेलना पड़ा ।उन्होंने आगे लिखा, एक करोड रुपये मास्क और पीपीई की तत्काल आवश्यकता को पूरा कर देंगे। उम्मीद है कि वे दिल्ली को प्राथमिकता देंगे।बता दें कि बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह चार हजार के पार पहुंच गई। वहीं, 100 से अधिक लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 490 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक 4067 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ आ चुकी है। इसमें से सक्रिय मामले 3666 हैं। वहीं. 292 मरीज या ता ठाक हा चुक ह या फिर चुका हैचुकी है। इसके अलावा देश में अब तक 109 लोगों की कोरोना के चलते मौत हई है।